नैनीताल: लगातार हो रही बारिश से 20 सड़कें बंद, कई गांव हुए प्रभावित, चेतावनी रेखा के ऊपर आई कोसी

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में बारिश के बीच बंद सड़कों ने लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

जिसके बाद बारिश के बाद यहां बीस सड़कें बंद हो गई है। जिले में बुधवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश में जहां-तहां मलबा आने से तीन राज्यमार्ग समेत 20 सड़कें बंद रहीं। बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 20 सड़कें बंद हो गईं। जिसमें मुख्य रूप से रामनगर-बेतालघाट, रामनगर-तल्लासेठी व गर्जिया-बेतालघाट राज्यमार्ग के अलावा अन्य ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। ग्रामीण सड़कें बंद होने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोसी नदी चेतावनी रेखा के ऊपर बह रही है। कोसी में बुधवार को 10,687 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया। जबकि नदी का चेतावनी स्तर 10 हजार क्यूसेक है।