नैनीताल: मंदिर के भंडारे में जा रहे दो चचेरे भाई नदी में बहे, एक को बचाया, दूसरे का शव बरामद

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल और हल्द्वानी में भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे काफी नुकसान की खबर भी सामने आ रही है। वहीं कालाढूंगी में मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने जा रहे दो चचेरे भाई बौर नदी के तेज बहाव में बह गए।

पानी में बहे दो चचेरे भाई

मिली जानकारी के अनुसार नयागांव के जंगल में स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा चल रहा था। ग्रामीण जंगल में बौर नदी पार कर प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे। नदी में बरसात की वजह से काफी पानी चल रहा था। दोपहर करीब तीन बजे चचेरे भाई नितिन तिवारी (15) पुत्र राजू तिवारी निवासी पूरनपुर चकलुवा और पंकज तिवारी (16) पुत्र मोहन चंद्र तिवारी भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर के लिए निकले। बौर नदी पार करते ही दोनों बहने लगे। जिस पर एक भाई को बीट वाॅचरों ने बचा लिया जबकि दूसरा भाई बह गया। कुछ देर में किशोर का शव घटनास्थल से करीब आठ सौ मीटर दूर नदी में पड़े से फंसा मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।