नैनीताल के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का आज स्थापना दिवस है। आज कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिस पर बीते कल बुधवार 14 जून को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। नीब करौरी महाराज के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आज सुबह करीब सवा पांच बजे मंदिर गेट खुलते ही मंदिर के भीतर बाबा के अनुयायियों का ताता लग गया। बाबा को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित शुरू किया गया। लगातार भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंच रहे है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम भक्त जुटे पड़े है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कैंची धाम का स्थापना दिवस
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर कैंची धाम स्थित है। इसे देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक माना जाता है। कैंची धाम के बाबा नीब करौरी की ख्याति भी देश-विदेश तक फैली है. आमजन से लेकर देश-विदेश के राजनेता, खिलाड़ी, सेलेब्रिटी और जानी-मानी हस्तियां नीम करोली बाबा के भक्त हैं। आज कैंची धाम के स्थापना दिवस पर यहां भव्य मेला लगता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं।