नैनीताल: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, एसएसपी नैनीताल ने दिए निर्देश, कहा- पुलिस भी रहे अलर्ट और प्रो प्रॉक्टिव

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं पहाड़ों में भूस्खलन, बाढ़ का खतरा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा भी मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है कि।

इसके चलते पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज सायं को जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। सभी को कड़े निर्देश दिए गए हैं

✅ 🛑 सभी थाना प्रभारी 24 घंटे अलर्ट और प्रो एक्टिव मोड में रहेंगे।

✅ 🛑 किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल के साथ समुचित सुरक्षा उपकरणों को लेकर त्वरित कार्यवाही करेंगे।

✅ 🛑 पहाड़ी तथा नदी नालों वाले क्षेत्रों की थाना पुलिस लगातार मूवमेंट में रहें। स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी करते रहें।

✅ 🛑 रात्रि के समय पहाड़ी क्षेत्रों में आकस्मिक सेवा को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन मूवमेंट न करें।

✅ 🛑 सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों/ग्राम प्रधान/ग्राम प्रहरियों से संबंधित क्षेत्रीय स्थिति की जानकारी ज्ञात करते रहें। किसी भी प्राकृतिक घटना की सूचना मिलने पर त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही की जाय।

✅ 🛑 समुचित आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखें। संबंधित विभागों से हर समय समन्वय बनाए रखें।

✅ 🛑 जनपद के पुलिस कंट्रोल रूम तथा आपदा कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहें। सूचना का त्वरित आदान प्रदान करें। मार्गों के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों/कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे।

✅ 🛑 किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सरकारी मोबाइल और अन्य संपर्क साधनों को सुचारू स्थिति में रखेंगे।