नैनीताल: नशाखोरी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 02 मामलों में 02 लोगों को किया गिरफ्तार, बरामद किए उपकरण व अवैध कच्ची शराब

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावतके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चेकिंग के दौरान 02 मामलों में 02 व्यक्तियों के कब्जे से कच्ची शराब एवम बनाने के उपकरण बरामद कर थाने में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दो‌ व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

1- गप्पू के पास कुकरेंटा जंगल गढ़वी नाला कालाढूंगी से परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र माडा निवासी कुकरेंटा बरहनी थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से एक काले रंग की ट्यूब में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक लोहे का ड्रम व 01 एलुमिनियम का तसला व 01 एलमुनियम का लाउडस्पीकर नुमा बर्तन व 01 मिट्टी का ढक्कन मय एक पाइप व 02 कनस्तर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह
2- एएसआई लखबिंदर सिंह
3- का0 किशन नाथ
4- का0 अखिलेश तिवारी

  1. का0 रविंद्र लाडी

अवैध कच्ची शराब की बरामद

2- मोटेश्वर मंदिर को जाने वाला रास्ता कालाढूंगी से विजय कुमार सागर पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी जूनियर हाई स्कूल के पास बरहनी थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 38 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की कार्यवाही

उपरोक्त दोनों के विरुद्ध थाने में क्रमशः धारा 60(I)/60(2) एवम 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- उपनिरीक्षक हरजीत सिंह
2- का0 मिथुन कुमार