नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में आज नंदा सुनंदा देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नैना देवी मंदिर से नंदा सुनंदा की शोभायात्रा बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से निकाली गई।
बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
जब मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में भक्तजनों की भीड़ शोभा यात्रा में शामिल हो गई। शोभा यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों की आकर्षक झांकियां बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल थी। सुबह से यहां आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से भक्तजनों के आने का क्रम शुरू हो गया था। मां नंदा सुनंदा की विदाई से हर एक की आंखें भी नम थी।