नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नंदा महोत्सव आने वाला है। जिस पर श्री राम सेवक सभा इस वर्ष 121वां नंदा देवी महोत्सव मनाएगी।
बुजुर्गों के लिए बनेगी अलग लाइन
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस बार आयोजकों ने बुजुर्गों के लिए एक अलग लाइन लगाने के बारे में विचार किया है। सभी की सहमति के बाद इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया गया है। नंदा देवी महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कतार लगाने का निर्णय लिया गया है।
महोत्सव को यूनेस्को विश्व धरोहर की श्रेणी में शामिल कराने का प्रयास
इसके अलावा इस बार आयोजक श्री नंदा देवी महोत्सव को यूनेस्को विश्व धरोहर की श्रेणी में शामिल कराने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए दस्तावेज भी तैयार किये जा रहे हैं। हर साल इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुचते है।