नैनीताल: कैंची धाम पंहुचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चंदन लगाकर हुआ स्वागत, बाबा नीब करौरी महाराज के किए दर्शन

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज गुरूवार‌ को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की

मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति सुबह 10.26 बजे कैंची धाम पंहुचे। इस मौके पर स्थानीय युवतियों मे मीरा तिवारी और भावना तिवारी ने तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंदिर समिति और एसएसपी और डीएम की ओर से उपराष्ट्रपति को बाबा की मूर्ति देकर स्वागत किया। उपराष्ट्रपति के मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रखा गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

इस दौरान उपराष्ट्रपति बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा का आर्शीवाद लिया और कंबल चढ़ाया। इस दौरान उनके साथ पत्नी व दामाद भी मौजूद रहें। सुबह 10.26 बजे कैंची धाम पंहुचे। इसके पश्चात वहीं 11: 10 बजे उपराष्ट्रपति अपने गंतव्य को चले गए। उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान पूरे मार्ग को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया। साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में 10 प्लाटून पीएसी और 723 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।