नैनीताल: सेल्फी लेते समय रैलिंग से पैर फिसलने से झील में गिरी महिला, पुलिस व स्थानीय नाविकों की मदद से बची जान

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास बीते 06 अप्रैल 2025 को रात के 11:15 बजे एक महिला झील में गिर गई।

महिला की बचाई जान

पुलिस के मुताबिक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला जब सेल्फी ले रही थी तो रैलिंग से पैर फिसलने के कारण वह झील में गिर गई। तभी वहीं पास में पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के साथ ही चीता मोबाइल की टीम ने तत्काल स्थिति का मूल्यांकन किया और स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला। इस प्रयास से महिला को बचा लिया गया और उसे तुरंत बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया। 

किया जाएगा सम्मानित

जिस पर एसएसपी नैनीताल मीणा द्वारा पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय नविको को सम्मानित किया जाएगा।‌