नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। कार्बेट पार्क का विश्वविख्यात ढिकाला जोन कल आज खुल जाएगा।
आज खुलेगा ढिकाला जोन
मिली जानकारी के अनुसार आज (15 नवंबर) से ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खुलेगा। इस ढिकाला जोन में देश विदेश से पर्यटक आते हैं। बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पंहुचते है।