नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से सामने आया है।
हालत में सुधार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार भवाली निवासी एक युवक ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिजन हालत बिगड़ने पर युवक को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत खतरे से बाहर है।
साइबर ठगी का हुआ था शिकार
इस संबंध में पुलिस की ओर से पूछताछ में युवक के ताऊ ने बताया कि युवक के साथ साइबर ठगी हुई है। परिजनों की नाराजगी से बचने के लिए युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।