नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। रामनगर (नैनीताल) में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के कुंडेश्वरी ग्राम जुड़का नंबर दो निवासी आकाश (25 ) उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र जाटव इन दिनों रामनगर क्षेत्र के ग्राम पूछड़ी में रहता था। गुरुवार सुबह आकाश का शव घर के बाहर स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। जिस पर परिजनों ने महिला सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि आकाश महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।