नैनीताल: बाइक से स्मैक की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सार्थक करने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में एवम ANTF को भी नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस की कार्यवाही

इस आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल/नोडल अधिकारी ANTF, व हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 बलवंत कंबोज जिला ANTF प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से स्मैक का परिवहन करते हुए एक अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह स्थाई पता टाटरगज, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम नलेई थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड उम्र-27 वर्ष को गल्फार गेट चोरगलिया से गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उप0निरी0बलबीर सिंह थाना
चोरगलिया

2- हे0का0 मंजीत सिंह थाना चोरगलिया
3.कानि अमनदीप सिंह ANTF 4.कानि सोनू सिंह ANTF 5. कानि राजेन्द्र जोशी ANTF