NASA का दावा, इतने साल बाद पृथ्वी से टकरा सकता है यह खतरनाक ऐस्‍टरॉइड

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक जानकारी दी है जिससे आप हैरान हो जाएंगे।

नासा ने दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासा ने जानकारी दी है कि एक खतरनाक क्षुद्रग्रह यानी ऐस्‍टरॉइड के पृथ्वी से टकराने की संभावना है। बताया कि इसकी 72% संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नासा की की एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा ने अप्रैल में पांचवां प्लैनेटरी डिफेंस इंटरएजेंसी टेबलटॉप का एक अभ्यास आयोजित किया था। अब 20 जून को नासा ने मैरीलैंड के लॉरेल में जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (एपीएल) में आयोजित अभ्यास का सारांश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस दौरान इस क्षुद्रग्रह के टकराने की संभावना 72 प्रतिशत है। नासा के अलावा, टेबलटॉप अभ्यास में विभिन्न अमेरिकी सरकारी एजेंसियों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। हालांकि निकट भविष्य में कोई महत्वपूर्ण उपग्रह का खतरा नहीं है, लेकिन यह संभावित रूप से खतरनाक उपग्रह के खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब देने की पृथ्वी की क्षमता का आकलन करने के लिए किया गया था।

टकराने की जताई संभावना

रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर लगभग 14 सालों में पृथ्वी से टकराने की ऐस्‍टरॉइड की 72% संभावना थी। सटीक रूप से कहें तो 12 जुलाई 2038 तक पृथ्वी से ऐस्‍टरॉइड के टकराने की उम्मीद है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स में इस संबंध में जानकारी सामने आई है। जिसके आधार पर खबरी बाॅक्स में इसकी जानकारी साझा की गई है।