देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने नया इतिहास रचा है। इससे पहले पार्कर सोलर प्रोब ने 2021 में इतिहास रचते हुए पहली बार सूर्य के सबसे करीब से उड़ान भरी थी।
सूर्य से केवल 60 लाख किलोमीटर की दूरी पर था यह अंतरिक्ष यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इतिहास बीते मंगलवार 24 दिसंबर को रचा गया। जब नासा के पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे करीब से गुजरा। नासा का पार्कर सोलर प्रोब सूरज की ओर जाने वाले अब तक के सभी मिशनों की तुलना में 7 गुना करीब पहुंचा है। इस ऐतिहासिक मिशन के दौरान प्रोब की गति 6.9 लाख किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो गई। यह मानव निर्मित पहला ऑब्जेक्ट है जो सूर्य के इतने करीब पहुंचा है। तब भारतीय समयानुसार शाम 5:10 बजे थे। इस संबंध में नासा द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
28 दिसंबर की शाम तक सामने आएंगे नतीजे
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महत्वपूर्ण मिशन के नतीजे 28 दिसंबर की शाम तक सामने आएंगे। जिसमें शाम 5 बजे यह पता चलेगा कि यान सूर्य की तीव्र गर्मी से सुरक्षित बचा है या उच्च तापमान में वह समाप्त हो गया है। नासा ने 2018 में सूर्य के रहस्यों को करीब से जानने के उद्देश्य से पार्कर सोलर प्रोब को लॉन्च किया। इस संबंध में नासा साइंस मिशन डायरेक्टोरेट की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर निकोला फॉक्स ने कहा कि पार्कर ने वो हासिल कर लिया है, जिसके लिए उसे भेजा गया था। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सही हुआ तो हमारा सिग्नल उसे 27 दिसंबर तक मिलेगा। इसके बाद उसका सिग्नल आएगा। कहा कि अगर सिग्नल आता है तो समझिए कि पार्कर जिंदा है।