जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने तहसील कार्यालय में घुसकर की कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या, लोगों का भारी विरोध प्रर्दशन

जम्मू-कश्मीर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहू आतंकियों ने तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी।

कश्मीरी पंडित की हत्या-

बडगाम के चदूरा स्थित तहसील कार्यालय में गुरुवार को दो आतंकी घुस आए और वहां कार्यरत कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को पिस्टल से गोली मार दी। जिसके बाद राहुल भट्ट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। राहुल ने श्रीनगर के एसएमएसएच अस्पताल में दम तोड़ दिया।‌ इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

इस्तीफे की धमकी-

इस घटना के बाद से लोगों ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कश्मीरी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 36 साल के सरकारी कमर्चारी की हत्या के बाद लोगों ने शुक्रवार को सड़कों को ब्लॉक कर लिया‌ और जमकर नारे लगाए। इसके अलावा 350 सरकारी कर्मचारियों ने नौकरी से इस्तीफा देने की धमकी दी।