आज‌ जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मिलेंगी यह सुविधाएं, जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 6 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन से जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करने वाले हैं।

जन समर्थ पोर्टल-

इस संबंध में पीएमओ ने बताया कि जन समर्थ पोर्टल से सभी प्रकार की क्रेडिट आधारित सरकारी योजनाएं लिंक्ड रहेंगी। सरकारी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने और अलग-अलग पोर्टल पर लॉगइन के झंझट को खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जन समर्थ पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है।

मिलेगी कई सुविधाएं-

मंत्रालय छह से 11 जून तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह समारोह आयोजित कर रहा है। जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओं को एक मंच पर लाकर उसका लाभ नागरिकों को देना है। इसके साथ ही सभी योजनाओं की पहुंच को डिजिटल माध्यमों से और आसान एवं सरल बनाना है। यह पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की कवरेज सुनिश्चित करता है। केंद्र सरकार की 4 लोन श्रेणियों में 13 योजनाएं जन समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि 125 से ज्यादा कर्जदाता इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।