दाम्‍बुला में दूसरे टी-ट्वेंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में
आज भारतीय महिला टीम का श्रीलंका से होगा मुकाबला

दाम्‍बुला में दूसरे टी-ट्वेंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में आज भारतीय महिला टीमा का मुकाबला मेजबान श्रीलंका से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा।

श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका पर 34 रन से जीत दर्ज की

हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी में भारतीय महिला टीम ने बृहस्‍पतिवार को श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका पर 34 रन से जीत दर्ज करके एक-शून्‍य की बढत बनाई। भारत के 139 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मेजबान टीम निर्धरित 20 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन ही बना सकी।

टीम श्रीलंका में तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेलेगी

भारतीय टीम श्रीलंका में तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेलेगी। यह दौरा पूर्व कप्तान मिताली राज के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा बाद भारत की पहली श्रृंखला है।