नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास,19 साल बाद भारत को दिलाया विश्व चैंपियनशिप का पदक

भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत को सिल्वर मेडल दिलवाकर इतिहास रच दिया है । अमेरिका के यूजीन में 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट का आज फाइनल मैच था । जिसमें नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता।

शुरूवात अच्छी नहीं हुई थी लेकिन अंजाम अच्छा निकला

हालांकि पहला राउंड में उनका फाउल घोषित हुआ । भले ही उनकी शुरूवात अच्छी नहीं हुई थी लेकिन अंजाम अच्छा निकला । दूसरा राउंड में उन्होंने 82.39 मीटर व तीसरा राउंड में उन्होंने 86.37 मीटर व  चौथा राउंड में  88.13 मीटर का स्कोर किया और भारत को 19 साल बाद विश्व चैंपियनशिप पदक दिलाया । इससे पहले भारत का एकलौता विश्व चैंपियनशिप पदक 2003 में आया था । जब अंजू बॉबी जॉर्ज  ने महिला लंबी कूद में भारत को कांस्य दिलाया था । इसी के साथ अब नीरज विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले पुरुष एथलेटिक्स बन गए हैं ।

12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई थी

बता दें कि इस चैंपियनशिप में नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे ।  सभी को दो ग्रुप में रखा गया था । नीरज पहले ग्रुप में थे । नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी । इस चैंपियनशिप में 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई थी ।