लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दूसरे स्थान पर रहें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया।

यह रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा शानदार प्रदर्शन के साथ इस लीग में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज शुरुआती चार प्रयास में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और चौथे स्थान पर चल रहे थे। वहीं पांचवें प्रयास में उन्होंने शीर्ष तीन में जगह बनाई। अंतिम प्रयास में नीरज ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.49 मीटर का श्रेष्ठ थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने छठे प्रयास में 90.61 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया और विजेता बने। जर्मनी के जुलियन वेबर 87.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।