Netflix ने खरीदी फिल्म फाइटर, ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

फिल्म फाइटर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके बाद अब रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी।

जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी फाइटर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइटर के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। ‘फाइटर’ ओटीटी पर 21 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय के साथ कई और एक्टर भी नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक  फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 330 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं रिलीज के 26वें दिन फिल्म इंडिया में 207 करोड़ का कलेक्शन किया है।