हल्द्वानी: बेस्ट पुलिस स्टेशन ऑफ उत्तराखंड का खिताब के लिए हल्द्वानी कोतवाली ‌होगा सम्मानित

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी कोतवाली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। अच्छी पुलिसिंग की मिसाल कायम करते हुए कोतवाली थाना प्रदेश में अव्वल चुना गया है।

15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित-

संयुक्त निदेशक एवं गोष्ठी सचिव आसूचना ब्यूरो भारत सरकार ने अप्रैल 2022 में नैनीताल जिले के सभी थानों की सूचना मांगी थी। जिसमें बेस्ट पुलिस स्टेशन आॅफ उत्तराखंड के खिताब के लिए हल्द्वानी कोतवाली को चुना गया है। 15 अगस्त को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक हल्द्वानी कोतवाली इंस्पेक्टर हरेंद्र चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

इन मानकों पर उतरा खरा हल्द्वानी कोतवाली-

जिसमें पीड़ितों की सुनवाई, शिकायत पर कार्रवाई, पुराने केसों की प्रगति, लंबित मामलों के निस्तारण और साफ-सफाई आदि मानकों पर हल्द्वानी थाना खरा उतरा है। जिसके लिए हल्द्वानी कोतवाली का बेस्ट पुलिसिंग के लिए चयन किया गया।