उत्तराखंड: कल बागेश्वर में डीबीयूयू मेधावियों को करेगा सम्मानित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कल बागेश्वर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (डीबीयूयू) कल 14 अगस्त को उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से बागेश्वर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।

यह रहेगा कार्यक्रम-

इस आयोजन में बागेश्वर जिले के मेधावी विद्यार्थियों को उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें बागेश्वर जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90 -100 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों को स्वर्ण पदक , 80-90 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों को रजत पदक और 75-80 फीसदी अंक प्राप्त करने वालों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा। होटल नरेंद्रा पैलेस (कपकोट रोड) में दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।