नैनीताल: चार युवकों के झील में डूबने से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया रेस्क्यू तो सामने आया यह नजारा, जानें

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अफरातफरी का माहौल तब बन गया जब रविवार दोपहर बाद चार युवकों के झील में डूबने की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली।

तैरते‌ नजर आए चार युवक-

जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। इस बीच तेज बारिश के दौरान पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। जिसमें युवकों की तलाश की गई। तभी पुलिस को झील के बीच में चार युवक तैरते नजर आए। जिसमें पूछताछ पर दो युवक स्थानीय निकले जबकि दो अधिवक्ता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन कर झील में तैरने पर चारों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की।