कब किस की किस्मत खुल जाए, और छप्पर फाड़कर आप पर पैसों की बारिश कर दे। कोई नहीं जानता। एक ऐसा ही वाकया कुछ समय पहले केरल से सामने आया है।
लिया लाॅटरी टिकट, खुला जैकपॉट-
केरल के सदानंदन सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे। उनके पास 500 रुपये का नोट था उसके छुट्टे कराने के लिए उन्होंने एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया। उन्होंने केरल सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी (क्रिसमस न्यू ईयर बंपर 2021-22) का टिकट खरीदा था। उसके बाद सब्जी खरीदकर वो घर चले गए। कुछ घंटों बाद पता चला कि वह करोड़पति बन गये है। जैकपॉट लग गया है और वह 12 करोड़ रुपये जीत गए। सदानंद ओलीपराम्बिल 77 साल के हैं और केरल के कोट्टायम के रहने वाले हैं। इस बार वो केरल की सुर्खियां बने हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सदानंद को टैक्स (Income Tax) काटने के बाद लगभग 7.39 करोड़ रुपये मिलेंगे।