वेलकम- हेरा-फेरी फिल्मों के प्रोड्यूसर एजी नाडियाडवाला का निधन, 91 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला उर्फ ​​एजी नाडियाडवाला का निधन हो गया है।

एजी नाडियाडवाला का निधन-

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का आज यानी 22 अगस्त की सुबह 91 साल की उम्र में निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनको कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस संबंध में उनके बेटे निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने मीडिया को बताया।

कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की प्रोड्यूस-

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला कई फिल्में प्रोड्यूस की। उन्होंने प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी को भी प्रोड्यूस किया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा वह वेकलम, आवारा पागल दीवाना, आ लगे लग जा, शंकर शंभु, वतन के रखवाले, सोने पे सुहागा जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। उन्होंने अपने 69 साल के करियर में करीब 50 हिंदी फिल्मों को प्रोड्यूस किया।