Netflix पर भारत की नंबर 1 फिल्म बनी तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिथु

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों ओटीटी में फिल्मे धमाल मचा रही है। जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म भी शामिल है।

शाबाश मिथु को मिल‌ रहा दर्शकों का प्यार-

तापसी की हालिया रिलीज हुई फिल्म शाबाश मिथु भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद शाबाश मिथु को ओटीटी पर भरपूर प्यार मिल रहा है और एक्ट्रेस भी इससे काफी खुश हैं। फिल्म की कहानी शाबाश मिथु भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की कहानी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। अभिनेत्री ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा की।

सोशल मीडिया पर‌ शेयर‌ की खुशी-

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा- “आप सभी का धन्यवाद ! शाबास मिथु के OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद से मेरा फोन बजना बंद नहीं हुआ है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं वास्तव में कैसा महसूस कर रही हूं, मुझे लगा आप सभी इसे सिनेमाघरों में देखना पसंद करेंगे, लेकिन फिर भी मुझे खुशी है कि आप सभी ने हमारे छोटे से रत्न को देखा कड़ी मेहनत को कभी भी अनदेखा नहीं किया जाता है।