बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को भाई ने बताई साजिश, शरीर‌ पर मिले चोट के निशान, दर्ज कराई शिकायत, पुलिस को बताई यह वजह

बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस सोनाली फोगट की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसमें उनकी मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया।

सोनाली के सहयोगियों पर लगाया हत्या का आरोप-

वहीं अब इस मामले में उनके भाई ने आरोप लगाया है कि सोनाली की हत्या की गई। उसके साथ रेप किया जा रहा था। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या उसके सहयोगियों ने की है। सोनाली के भाई ने बताया कि सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर तीन साल पहले सोनाली के साथ रेप किया था। इसके बाद उसने कई बार सोनाली के साथ रेप किया। उसने रेप का वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सुधीर सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था। वह सोनाली को खाने में मिलाकर धीमा जहर देने लगा। सोनाली ने अपने भाई रिंकू से कहा था कि सुधीर ने उसे खाने के लिए खीर दी थी। खीर खाने के बाद उसके हाथ-पैर कांपने लगे थे। उसके शरीर में बेचैनी और घबराहट बढ़ गई थी। सोनाली हिसार आकर पुलिस को अपने साथ हो रही ज्यादती बताने वाली थी और सुधीर सांगवान को कड़ी सजा दिलवाने वाली थी।

मामले की हो रही जांच-

इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि पुलिस फोगट की मौत की विस्तृत जांच कर रही है। जिसमें यह बात सामने आई है कि गोवा पुलिस ने इस केस में निजी सहायक (पीए) सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।