Flipkart में शुरू हुई शानदार सेल, ग्राहक 99 रूपए से कर सकते हैं शापिंग

इन दिनों आनलाइन शापिंग एप में शानदार आफर चल रहे हैं। जिसमें फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत 26 अगस्त को हो गई है। जो आज तक चलेगी।

Flipkart आफर-

इस सेल में फ्री डिलेवरी, लो प्राइज़, और ईज़ी रिटर्न जैसे ऑफर दिए जाएंगे। सेल में ग्राहक 499 रुपये से कम, 699 रुपये से कम, 799 रुपये से कम और 999 रुपये से कम कीमत में शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सस्ती कीमत में खरीदारी करने का मौका दिया जाएगा। सेल में कवर और स्क्रीन गार्ड को 199 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा लैपटॉप एसेसरीज़ को 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी कि ग्राहक सिर्फ 99 रुपये में भी शॉपिंग कर सकेंगे।