Meesho ने भारत में बंद किया ग्रोसरी बिजनेस, 300 कर्मचारियों की हुई छंटनी

आज अनेकों ऑनलाइन सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म आ गये है। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इसी में एक है Meesho।

300 कर्मचारियों को निकाला-

इसी बीच मीसो से जुड़ी खबर सामने आई है। मीसो ने भारत में अपना ग्रोसरी बिजनेस बंद कर दिया है। इस वजह से करीब 300 कर्मचारियों को जॉब से भी निकाल दिया गया है। हालांकि मीशो कंपनी ने अभी इस डेवलपमेंट पर कोई कमेंट नहीं किया है। वर्तमान में मीसो के सुपर स्टोर्स कर्नाटक सहति तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों में हैं।

रिपोर्ट-

एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर शहरों में परिचालन बंद करने के पीछे पूंजी की कमी होना बताया जा रहा है। मीशो ने कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सुपर स्टोर चालू किए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मीशो ने नौकरी से निकाले गए लोगों को दो-दो महीने का वेतन देकर निकाला है। माना जा रहा है कि मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे अपनी कंपनी मीशो सुपरस्टोर को अपने मुख्य ऐप के साथ जोड़ना चाहते हैं।