नैनीताल में खुला रक्षा लेखा विभाग का लेखा परीक्षा कार्यालय, मिलेगी यह सुविधा, जानें

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नैनीताल में बुधवार को लेखा परीक्षा कार्यालय (सेना) का विधिवत शुभारंभ हो गया है।

जानें-

जिसमें नए कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि लेखा नियंत्रक (सेना) मेरठ मिनीश्री बिष्ट ने किया। जिसके बाद अब सैन्य प्रतिष्ठानों और छावनी परिषदों समेत सेना के विभिन्न कार्यालयों को अब आसानी से ऑडिट और लेखांकन सेवाएं मिल सकेंगी। नए कार्यालय से सेना की नैनीताल, हल्द्वानी, हेमपुर स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों, कैंट बोर्ड नैनीताल, एनसीसी यूनिट, एमईएस कार्यालयों और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भवाली को ऑडिट और लेखांकन सेवाएं दी जाएंगी।