अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एप Truth social app को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह एप लांचिंग के बाद से ही लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के प्रति लोगों की दीवानगी-
दुनिया की सभी सोशल मीडिया साइट ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर रखा है। पिछले एक साल से डोनाल्ड ट्रंप किसी भी ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद का एप लॉन्च किया। लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही Truth एपल एप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया है।
जाने Truth social app की खासियत-
डोनाल्ड ट्रंप का यह एप भी एक सोशल मीडिया एप है जो कि काफी हद तक Twitter जैसा है। इसमें भी ट्विटर की तरह फॉलो बटन दिया गया है। इसके अलावा इसमें मैसेजिंग की भी सुविधा है। जिस तरह ट्विटर में री-ट्वीट का विकल्प मिलता है, उसी तरह ट्रूथ में री-पोस्ट का विकल्प मिलता है। एप के साथ डार्क मोड भी है। इसमें हैशटैग ट्रेंड भी है। सीधे शब्दों में कहें तो Truth, ट्विटर का एक क्लोन एप है।