पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। बेड़ीनाग/पिथौरागढ़ में एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विनोद कापड़ी बना रहे हैं।
बुजुर्ग दंपति पर आधारित है कहानी-
उनकी नई हिंदी फिल्म ‘बुबू हिमालय’ की शूटिंग बेड़ीनाग से शुरू हो गई है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग 35 से 40 दिनों में पूरी की जाएगी। यह फिल्म लड्डू गोपाल वेंचर्स और भागीरथी फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म मुनस्यारी के 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपती की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म की पूरी कहानी पहाड़ के दो बुजुर्ग आमा-बुबू किरदार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है और उत्तराखंड में हो रहा पलायन केंद्र में है। बताया जा रहा है कि बुबू हिमालय’ को अगस्त 2023 में रिलीज करने की योजना है।