एशिया कप 2022: फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया, एक बार फिर बना एशिया का बादशाह

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। इस मुकाबले को श्रीलंका ने अपने नाम किया।

श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप-

एशिया कप का 15वां सीजन खत्म हो गया. रविवार को खेले गए टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया। श्रीलंका ने 2014 के बाद पहली बार टाइटल अपने नाम किया। यह ओवरऑल उसका छठा खिताब है। श्रीलंका ने फाइनल मैच में पाकिस्तान (SL vs PAK) को हराकर एशिया को जीत लिया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाजा गया है।

जानें-

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। फाइनल जीतने के बाद श्रीलंका को बतौर चैंपियन 1.50 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली‌। यानी लगभग 1.20 करोड़ रुपए। वहीं रनरअप पाकिस्तान को 75000 हजार डॉलर यानी लगभग 60 लाख रुपए मिले‌। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद रहे।