WhatsApp पर आया नया फीचर, अब यूजर्स इतने दिनों के मैसेज भी कर‌ सकेंगे डिलीट, जानें

आज‌ के समय में सोशल मीडिया का प्लेटफार्म काफी बढ़ गया है। हर‌ कोई इससे जुड़ रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप है व्हाट्सऐप।

दो दिन पूराने मैसेज अब हो‌ सकेंगे डिलीट-

जी हां व्हाट्सऐप का आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।‌ व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नये‌ फीचर लाता है। जिसके बाद अब व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा 2.22.15.8 के कुछ यूज़र्स के लिए मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 2 दिन 12 घंटे तक बढ़ा दिया है।

व्हाट्स‌ऐप का नया फीचर-

अब वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट करने वाले फीचर ‘Delete message for everyone’ से काफी आसानी हो गई है।‌हालांकि इस फीचर से मैसेज को घंटे भर बाद या पुराना होने पर डिलीट नहीं किया जा सकता है।‌‌ शुरुआत में यूज़र्स को मैसेज डिलीट करने के लिए सिर्फ 8 मिनट का समय मिलते थे, हालांकि बाद में इसको बढ़ा कर 1 घंटा बढ़ा दिया गया था। अब कंपनी वॉट्सऐप, चैट में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की लिमिट को बढ़ाने जा रही है।‌ जी हां, रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक यूज़र्स अब चैट में से दो दिन पुराने मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे।‌