बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है।
अमिताभ बच्चन का आज 80 वां जन्मदिन-
बिग बी न सिर्फ महज अपने बेहतरीन अभिनय बल्कि अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते हैं। आज अमिताभ बच्चन 80 साल के हो जाएंगे। वहीं अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें बिग बी केक काटते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि यह वीडियो उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) से है और यह एक हैप्पी बर्थडे सॉन्ग है। गाने का नाम ‘हैप्पी बर्थडे’ है। इसमें अमिताभ का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह गाना आज यानी बिग बी के बर्थडे पर रिलीज हो रहा है।
उत्तराखंड से जुड़ी खट्टी मीठी यादें-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का उत्तराखंड से खास नाता रहा है। ऐसा इसलिए कि उनके बचपन के कई साल नैनीताल में बीते हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से पुराना लगाव रहा है। वहीं बिग बी के जीवन की कुछ खट्टी मीठी यादें भी उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं। कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भी वह आए दिन नैनीताल का जिक्र करते हैं। आज भी उन्हें शेरवुड कॉलेज के पास मिलने वाले आलू के गुटकों का स्वाद बखूबी याद है। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के मुताबिक वर्ष 1957 में जब बच्चन यहां पढ़ते थे तब उन्होंने पहली बार इसी स्कूल में विशप कैंडल व द गवर्मेंट इंस्पेक्टर नामक नाटकों में अभिनय किया था। उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार कैंडल कप (बेस्ट एक्टर अवार्ड) से नवाजा गया। 2008 में अमिताभ बच्चन शेरवुड कॉलेज के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे तब उन्होंने सबसे पहले केनिंग रूम के बारे में पूछा था। उनके जन्मदिन पर आज शेरवुड कॉलेज में कई कार्यक्रम होंगे