उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने खंडूड़ी सरकार में बनीं प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इसमें गढ़वाल और कुमाऊं में इसकी एक-एक बटालियन और चार कंपनियां हैं।
जानें फैसले की वजह–
पूर्व सैनिकों की ग्रीन सोल्जर्स के नाम से पहचाने जाने वाली ईको टास्क फोर्स की प्रतिपूर्ति का उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2018 से रक्षा मंत्रालय को भुगतान नहीं किया है। जिस पर रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 132 करोड़ की बकाया धनराशि का भुगतान नहीं होने पर अगले साल दोनों बटालियन व इससे जुड़ी कंपनियों को बंद कर दिया है। इस वजह से इस पर रोक लगी है।