ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ब्रिटेन की प्रधान मंत्री लिज ट्रस ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है।

जानें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिज ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स को बताया है कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं। वह सिर्फ छह हप्ते पीएम पद पर रही।उल्लेखनीय है कि, ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। जिसके बाद वो अगले पीएम चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उन्होंने कहा, ”मैं वह उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए मैं चुनी गई थी।’ एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिज़ ट्रस के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद ही अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के चलते उनकी पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी। इस बीच, उनकी पार्टी के दो मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ख़बरों के मुताबिक, ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह सामने आया कि, कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज ट्रस को नेता चुनने के अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रहे हैं।