देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज आरबीआई डिजिटल रुपी लॉन्च करेगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में लांच
मीडिया रिपोर्ट्स के ऊ भारतीय रिजर्व बैंक इस डिजिटल रुपी को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में लॉन्च करेगा। कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक रिटेल सेगमेंट के डिजिटल रुपी को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। रिटेल सेगमेंट के डिजिटल रुपी को चुनिंदा जगहों और क्लोज ग्रुप कस्टमर्स और मर्चेंट के लिए पेश किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक का यह पायलट यूज केस यूजर्स के बीच में डिजिटल रुपी के बारे में अवेयरनेस क्रिएट करेगा, ताकि इस तरह की करेंसी को भविष्य में इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
जानें इसके फायदें
आरबीआई के मुताबिक, CBDC (डिजिटल रुपी) एक पेमेंट का मीडियम होगा, जिसे सभी नागरिक, बिजनेस, सरकार एवं अन्य के लिए एक लीगल टेंडर के तौर पर जारी किया जाएगा। इसकी वैल्यू सेफ स्टोर वाले लीगल टेंडर नोट (मौजूदा करेंसी) के बराबर ही होगी। यूजर्स इसे बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट करा सकेंगे। आरबीआई ने डिजिटल करेंसी को दो कैटेगरी- CBDC-W और CBDC-R में डिवाइड किया है। CBDC-W को होलसेल करेंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा, वहीं CBDC-R को रिटेल करेंसी के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल सभी प्राइवेट, नॉन-फाइनेंशियल कंज्यूमर्स और बिजनेस कर पाएंगे। आरबीआई के मुताबिक, डिजिटल रुपी की वजह से भारत की डिजिटल इकोनॉमी में बढ़ोत्तरी होगी।