देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक खबर पाकिस्तान से सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद हमला करने वाले युवक का वीडियो सामने आया है।
हमलावर ने कही यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में युवक ने कहा है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा था। वह बोला पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मैंने मारने की कोशिश की। मैं अकेला हूं। मेरे पीछे कोई नहीं है। मैं बाइक पर आया था और मैंने बाइक अपने माबू की दुकान पर खड़ी कर दी थी। हमलावर बोला- मैंने सिर्फ इमरान खान को मारने की कोशिश की। मैं और किसी को नहीं मारना चाहता। मुझे इसलिए गुस्सा आया कि इधर अजान चल रही है और उधर यह लाउड स्पीकर लगाकर चिल्ला रहा था। हमलावर ने कहा इमरान खान लाहौर में था तभी से मैंने यह सोच लिया था उसे गोली मारनी है। वीडियो में पुलिसवाले हमलावर से पूछा कि उसने इमरान खान पर हमला क्यों किया? इस पर वह कहता है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे और वह उससे देखा नहीं गया। हमलावर ने आगे कहा कि मैंने सिर्फ इमरान खान को मारने की पूरी कोशिश की थी। यह जानलेवा हमला था।