बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर चर्चा में आए हैं। जिसके लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। इसकी वजह है एक विज्ञापन।
विवादों में घिरे आमिर खान-
जिसमें हाल ही में एक विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस विज्ञापन में आमिर और कियारा आडवाणी ने काम किया है। इसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे हैं। ऐड में परंपरा के उलट शादी के बाद आमिर को कियारा के घर जाते दिखाया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पत्नी के बीमार पिता की जिम्मेदारी उठाना चाहता है। सोशल मीडिया पर आमिर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आमिर खान पर उनके इस विज्ञापन पर रिति रिवाजों और हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इस विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरौत्तम मिश्राने विरोध जता कर कहा है कि भारतीय परंपराओं और रिति रिवाजों को ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही इस विज्ञापन पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी विरोध जताया है। जिसके बाद आमिर खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।