नई उम्मीद: दुनिया में इंसानों को पहली बार चढ़ा लैब में बना खून, मरीजों के लिए होगी संजीवनी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अब मरीजों के लिए लैब में बने खून चढ़ाया जा सकेगा। जो उनके लिए संजीवनी साबित होगा‌।

मरीजों की बचाएगा जान-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन से खबर सामने आई है। दुनिया में पहली बार लैब में विकसित किए गए खून को लोगों को चढ़ाया गया है। ब्रिटेन (UK) में हुए एक क्लिनिकल परीक्षण के तहत प्रयोगशाला में विकसित किए गए रक्त को लोगों में चढ़ाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रयोग के बाद ब्रिटेन के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने कहा, ‘लैब में विकसित इस खून को बेहद कम मात्रा में इंसानों के शरीर में चढ़ाया गया है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि यह शरीर के अंदर कैसा प्रदर्शन करता है।’ इस क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे उन लोगों की जिंदगी का कुछ समय बढ़ा सकते हैं जो थैलीसीमिया और एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी जैसी बीमारी से जीतने के लिए पूरी तरह से नियमित रूप से रक्तदान करने वालों पर निर्भर हैं।