ट्विटर के नए बॉस एलॉन मस्क ने किया ऐलान, कहा सबको मिलेगा ब्लू टिक, जानें कैसे

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने आई है। तमाम बहसों और विवादों के बीच ट्विटर के नए बॉस एलॉन मस्क बन गये है।

कहीं यह बात

जिसके बाद एलाॅन मस्क ने आखिर ऐलान कर दिया है कि ब्लू टिक का मौजूदा सिस्टम अब खत्म होगा।‌ उन्होंने कहा कि जिसे भी ब्लू टिक चाहिए उसे हर महीने 8 डॉलर खर्च करने होंगे। उन्होंने ताजा ट्वीट में कहा है कि ट्विटर का अमीर-गरीब के बीच फर्क वाला सिस्टम कि किसे ब्लू टिक मिलेगा किसे नहीं, एकदम बकवास है। अब जिसे भी ब्लू टिक चाहिए, हर महीने 8 डॉलर चुका कर हासिल किया जा सकता है। इस बीच खबर है कि भारत में ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को हर महीने 719 रुपये खर्च करने पड़ंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को फ्री में वेरिफिकेशन बैज मिलेगा। यह सर्विस अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों में बुधवार से शुरू हो गई है। अमेरिका व अन्य देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर (करीब 645 रुपये) रखी गई है। वहीं भारत में इस सर्विस के लिए यूजर्स को हर महीने 719 रुपये देने होंगे। ट्विटर ब्लू को ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। भारत में यह सर्विस पहले iPhone यूजर्स को मिलेगी। इसके बाद अन्य यूजरों को यह सर्विस दी जाएगी। इस महीने के अंत तक भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को जारी कर दिया जाएगा।