टीवी सीरियलों के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 साल की उम्र में निधन, वर्कआउट‌ के दौरान पड़ा दिल का दौरा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर टीवी इंडस्ट्री से सामने आई है। टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है।

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि वे जिम में वर्कआउट कर रहे थे और उसी वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो गिर पड़े। उन्होंने कुसुम, कृष्ण अर्जुन, कसौटी जिंदगी की, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण, कयामत, जमीन से आसमान तक, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, ममता, क्या दिल में है, वारिस, बहनें, भाग्यविधाता व ज़िद्दी दिल माने‌ ना जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। उनके निधन पर कई स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है।