देश में बढ़ती मंहगाई जनता का बोझ बढ़ा रही है। ऐसे में अलग अलग वस्तुओं में बढ़ती मंहगाई ने आम जनता की आर्थिकी पर बुरा असर डाला है। वहीं अब बैंक से जुड़ी बड़ी और राहत की खबर सामने आई है।
आरबीआई के शोध में दावा+
जिस पर आरबीआई की ओर से शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें बताया गया कि देश में कर्ज की मांग तेजी से बढ़ रही है और बीते कुछ समय में जमा और लोन पर दी गई राशि की ब्याज दरों में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में बैंकों को अधिक जमा को आकर्षित करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाना ही होगा। इसका मतलब यह है आने वाले समय में आपको अपने बैंक में जमा किए गए राशि पर अधिक ब्याज का लाभ मिल सकता है।
मंहगाई से राहत की उम्मीद-
आरबीआई ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में खास पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल महंगाई अपने पीक पर पहुँच चुकी है, लेकिन जल्द ही इससे राहत मिलने वाली है। महंगाई में नरमी के संकेत से आरबीआई की चुनौतियां कम हो सकती हैं। आरबीआई सक्रिय रूप से दरों में बढ़ोतरी करके अपनी मौद्रिक नीति की मंशा और कार्रवाई की विश्वसनीयता को मजबूत कर सकता है।