क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। मैनचेस्टर वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरकार 8 साल बाद इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज में मात दे दी। इस जीत के हीरो रहे आलराउंडर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जिन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत पारी खेल कर मुश्किल परिस्थिति में फंसी टीम को जीत दिलाई।
ऋषभ पंत का दमदार शतक-

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर के ओल्डट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जो पारी खेली उसे हमेशा ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में याद किया जाएगा। ऋषभ पंत ने इस मैच में अपना शतक पूरा किया और ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा। अपनी इस पारी के दम पर पंत ने भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई और टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। जिसके बाद ऋषभ पंत इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने। इसके अलावा एशिया के बाहर वो वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन-
हार्दिक पांड्या ने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 24 रन खर्च किए और 4 विकेट हासिल किए, जो वनडे करियर में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन है। इस मैच में उन्होंने तीन ओवर मेडन डाले। 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या का ये वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।