हार्दिक पांडया को बनाया जाए टीम इंडिया का नया कप्तान, आशीष नेहरा बने कोच

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर क्रिकेट जगत से सामने आई है।

हरभजन सिंह ने कहीं यह बात

टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल तक पंहुची लेकिन इंग्लैंड से उसमें हार गयी। जिस पर कहा जा रहा है कि इसमें जरूरी बदलाव की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि टीम में कप्तान और कोच में बदलाव की जरूरत है। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पांड्या को अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए और आशीष नेहरा कोच होने चाहिए। हरभजन का कहना है कि टीम इंडिया को ऐसा कोई चाहिए जो इस फॉर्मेट को बेहतर समझ सके जिसने हाल में टी20 क्रिकेट खेला हो। हरभजन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, बात केवल कप्तान की नहीं है। अगर आप किसी ऐसे को भी लेकर आ सकें जो T20 में हाल ही में रिटायर हुआ है जो इस फॉर्मेट को समझता है। अब जानते हैं मैं क्या कहना चाहता हूं। द्रविड़ को लेकर मुझे पूरा सम्मान है। वह मेरे कॉलीग भी रहे हैं और हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है उनके पास बेहतरीन दिमाग भी है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप द्रविड़ को T20 में कोच की पोस्ट से हटाना नहीं चाहते हैं तो आपको उनकी सहायता करने के लिए एक ऐसा आदमी देना चाहिए जो हाल ही में टी20 से रिटायर हुआ है। ‘ऐसे में आशीष नेहरा के पास एक अच्छा क्रिकेट माइंड है।