पीएचडी कोर्स को लेकर बदले नियम, जारी हुई नई गाइडलाइन, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से पीएचडी कोर्स को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।

पीएचडी कोर्स की नई गाइडलाइन

जिसमें यूजीसी ने कहा है कि पीएचडी डिग्री कोर्स की अवधि कम से कम तीन साल की होगी। जिसमें PhD के लिए उम्मीदवारों को एडमिशन की डेट से अधिकतम छह साल का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को रीरजिस्ट्रेशन के जरिए ज्यादा से ज्यादा दो साल का और समय दिया जाएगा। अब यूजीसी के नए नियमों से पढ़ाई में अच्छे स्टूडेंट्स कम उम्र में पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश करेंगे। महिलाओं को दो साल की एक्स्ट्रा छूट दी जा सकती है। साथ ही कहीं भी सेवारत कर्मचारी या शिक्षक पार्टटाइम पीएचडी कर सकेंगे।