देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बार्सिलोना के जेरार्ड पिक ने कुछ दिनों पहले फुटबॉल से सन्यास की घोषणा की है।
जेरार्ड पिक ने लिया सन्यास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 वर्षीय जेरार्ड पिक ने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैंने जो निर्णय लिया है उससे मेरी यात्रा अब खत्म होने वाली है।’ उन्होंने एक वीडियो में ये बात कही। उन्होंने कहा कि बर्का के अलावा कोई टीम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ मैं हमेशा बर्का का फैन रहूंगा। मैं हमेशा मेरी टीम बर्का को स्पोर्ट और प्यार करता रहूंगा।’
शानदार खिलाड़ी हैं जेरार्ड पिक
जिसमें जेरार्ड पिक ने पहली बार चैंपियन लीग ट्राफी 2008 में जीता था। इसके बाद वह बर्का लौटे और तीन बार 2009, 2011 और 2015 में चैंपियन लीग का खिताब अपने नाम दर्ज किया है। उनके नाम चार बार चैंपियंस लीग खिताब और 2010 विश्व कप और स्पेन के साथ यूरो 2012 का खिताब है।