कोरोना पर फेल हुआ चीन, यहां फिर बढ़ा कोरोना वायरस का खतरा, कई शहरों में लाॅकडाउन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पूरे देश में अपना कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस का खतरा कम हो रहा है।

चीन से लेकर जापान व ब्राजील तक फैल रहा कोरोना वायरस का कहर‌

लेकिन वहीं चीन में लगातार कोरोना का खतरा बना हुआ है। चीन एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है‌। चीन के कई शहरों में हालात लॉकडाउन जैसे हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि, चीन में 26 नवंबर को 39,791 नए कोविड ​​​केस आए हैं। इनमें से 3,709 लक्षण वाले हैं और 36,082 बिना लक्षण वाले। इसकी तुलना में एक दिन पहले 35,183 मामले आए थे। इनमें 3,474 लक्षण वाले हैं और 31,709 बिना लक्षण वाले संक्रमण थे। चीन कोरोना के मामलों को इसी तरह अलग से गिनता है। रॉयटर्स ने यह जानकारी दी। चीन ने हाल ही में स्थानीय लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा प्रतिबंध और अन्य कई प्रतिबंध लागू किए हैं। इसके अलावा ब्राजील और जापान में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है।